उत्तराखंड सरकार ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को सहारा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का प्रारम्भ की है। सोमवार 2 अगस्त को इस योजना में पहले चरण में चिन्हित 1062 बच्चों के बैंक खातों में 3-3 हजार रूपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गयी। यह सहायता बच्चों के 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
कोरोना काल में माता-पिता व संरक्षकों के वात्सल्य से वंचित बच्चों का राज्य सरकार एक अभिभावक की तरह ध्यान रखेगी। उन्हें निशुल्क राशन और निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए विज़िट करें www.wecd.uk.gov.in या कॉल करें +91 75792 15264 पर।