• Sun. Jun 4th, 2023

देवभूमि उत्तराखंड

उत्तराखंड का इतिहास, समाचार,नौकरी, पर्यटक स्थल,उत्तराखंड आर्थिक विकास, उत्तराखंड ग्रामीण विकास, उत्तराखंड भूमि एवं कृषि विकास,उत्तराखंड वैश्विक संगठन,योजनाएं,नीतियां,कविता संग्रह ,लोक गीत , कलाकार और उत्तराखंड में स्थित मन्दिर/पौराणिक स्थल

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नीचे अपना रोल नंबर डालें और चेक करें परिणाम-

http://uttarakhand.indiaresults.com/default.htm

परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 93.09 फीसदी और इंटर का रिजल्ट 99.56 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट में इस साल एक लाख 21 हजार 705 सम्मलित हुए। इसमें से एक लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। जिसमें सम्मान सहित 20 हजार 955 परीक्षार्थी पास हए। प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए। वहीं हाईस्कूल में इस साल कुल एक लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से एक लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। इसमें 23 हजार 688 परीक्षाथी सम्मान सहित पास हुए हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछली कक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया है। इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। खास बात यह है कि इस साल लगभग सभी छात्रों को पास किया गया है। 

10वीं में लड़के तो 12वीं में लड़कियां आगे

इस बार दसवीं में लड़के लड़कियों से आगे रहे। संस्थागत श्रेणी में लड़कों का रिजल्ट 99.39% व लड़कियों का 98.92% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का पास प्रतिशत 95.33 व बालिकाओं का 94.14% रहा। जबकि, दसवीं में लड़कियां आगे रही। इस बार संस्थागत श्रेणी में बालकों का 99.47% व बालिकाओं का 99.72% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का रिजल्ट 97.63 व बालिकाओं का 99.23% रहा।

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम
– हाईस्कूल परीक्षा 2021 में 147725 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 146386 परीक्षार्थी
उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा।
– 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।
– 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
– 45589 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम
– इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 में 121705 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
–  कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 तथा
– बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा।
– 20955 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।
– 63901 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
– 33571 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

UBSE 10th, 12th result 2021: How to check through DigiLocker

Step 1: Go to digilocker.gov.in
Step 2: Click on ‘Register for DigiLocker’
Step 3: Enter mobile number
Step 4: Set your username and password
Step 5: Enter Aadhar number
Step 6: Sign in, check result, download

UBSE 10th, 12th result 2021: Check via SMS

Step 1: Type UK10 ‘Roll Number’ for UBSE Class 10 result and UK12 ‘Roll Number’ for UBSE Class 12 result
Step 3: Send to 56263
Step 4: You will receive the result in a text message

UBSE 10th, 12th result 2021: Steps to check

Step 1: Go to ubse.uk.gov.in or uaresults.nic.in or
Step 2: Click on class 10 or 12 result link
Step 3: Enter your roll number, security pin, and date of birth
Step 4: Result will appear on a new page
Step 5: Download and take a print out for future reference.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *