• Sun. Jun 4th, 2023

देवभूमि उत्तराखंड

उत्तराखंड का इतिहास, समाचार,नौकरी, पर्यटक स्थल,उत्तराखंड आर्थिक विकास, उत्तराखंड ग्रामीण विकास, उत्तराखंड भूमि एवं कृषि विकास,उत्तराखंड वैश्विक संगठन,योजनाएं,नीतियां,कविता संग्रह ,लोक गीत , कलाकार और उत्तराखंड में स्थित मन्दिर/पौराणिक स्थल

कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना

Bydevbhoomiuttarakhand

Aug 4, 2021

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को सहारा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का प्रारम्भ की है। सोमवार 2 अगस्त को इस योजना में पहले चरण में चिन्हित 1062 बच्चों के बैंक खातों में 3-3 हजार रूपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गयी। यह सहायता बच्चों के 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
कोरोना काल में माता-पिता व संरक्षकों के वात्सल्य से वंचित बच्चों का राज्य सरकार एक अभिभावक की तरह ध्यान रखेगी। उन्हें निशुल्क राशन और निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए विज़िट करें www.wecd.uk.gov.in या कॉल करें +91 75792 15264 पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *